टी20 विश्वकप : सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड
टी20 विश्वकप : सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

टी20 विश्वकप : सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर भी साफ़ हो चुकी है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं ग्रुप-2 में भारतीय टीम ने पहले स्थान जबकि पाकिस्तान की टीम ने दूसरे स्थान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। विश्वकप का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ऐसे में आज हम जानेंगे कि भारत का टी20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है?

टी20 विश्वकप :

भारत और इंग्लैंड की टीम अब तक टी20 विश्वकप में 3 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 2 मुकाबले भारत ने जीते हैं, वहीं एक मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा है। दोनों टीमों के बीच साल 2007 के विश्वकप में हुए मैच में युवराज सिंह की 12 गेंदों पर 50 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया था। इसके बाद साल 2009 के विश्वकप में इंलैंड को 3 रन से जीत मिली थी, जबकि साल 2012 के विश्वप में भारत ने इंग्लैंड पर 90 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।

टी20 मैच :

वहीं टी20 मैचों की बात करें तो यहां भी भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। इनमें से 12 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की हैं जबकि 10 मुकाबलों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है।

विराट पर रहेगी सबकी नजर :

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी20 मैचों में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टी20 मैचों में 39.26 की बेहतरीन औसत से 589 रन बनाए हैं। इसके बाद जोस बटलर का नंबर आता है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 20 मैचों में 395 रन बनाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 34.81 की औसत से 383 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में चहल-हार्दिक रहे कामयाब :

अगर गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के जॉर्डन ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 18 विकेट लिए हैं। इसके बाद चहल और हार्दिक पांड्या का नंबर आया। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ने 13 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT