T20 World Cup IND vs ZIM
T20 World Cup IND vs ZIM Social Media
खेल

T20 World Cup : जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, इंग्लैंड से होगा सामना

News Agency, राज एक्सप्रेस

मेलबर्न। सूर्यकुमार यादव (61 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारत ने ग्रुप-2 के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार ने एक बार फिर अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को पस्त कर दिया। उन्होंने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 25 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत 61 रन बनाये और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन पर ही अपनी आधी टीम गंवा दी। रायन बर्ल (35) और सिकंदर रज़ा (34) ने जिम्बाब्वे के लिये संघर्ष किया, लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।

भारत ने सुपर-12 के पांच मैचों में आठ पॉइंट हासिल करके अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से मुकाबला करना है।

Points Table Group 2

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज सुपर-12 के दो और मुकाबलों में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पहले मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया और पाकिस्तान के सेमी-फाइनल में जाने की उम्मीद को बढ़ा दिया है। दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तानी आवाम की उम्मीद को जिंदा रखते हुए सेमी-फाइनल में प्रवेश किया। अब अगर भारत, इंग्लैंड को हरा देता है और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को हरा देता है तो क्रिकेट प्रेमियों को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT