T20 World Cup : आजम और मलिक के तूफानी अर्धशतकों से पाकिस्तान ने बनाए 189 रन
T20 World Cup : आजम और मलिक के तूफानी अर्धशतकों से पाकिस्तान ने बनाए 189 रन Social Media
खेल

T20 World Cup : आजम और मलिक के तूफानी अर्धशतकों से पाकिस्तान ने बनाए 189 रन

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

शारजाह। कप्तान बाबर आजम (66) और शोएब मलिक (नाबाद 54) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो में रविवार को चार विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर बना लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद रिजवान 19 गेंदों में 15 और फखर जमान 13 गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आजम ने मोहम्मद हफीज के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

आजम टूर्नामेंट में लगातार चौथा अर्धशतक बनाकर टीम के 142 के स्कोर पर आउट हुए। आजम ने 47 गेंदों पर 66 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। मलिक ने मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत के लोकेश राहुल की बराबरी की। मलिक ने पारी के आखिरी ओवर में क्रिस ग्रीव्स की गेंदों पर छक्का, चौका, छक्का, वाइड और छक्का लगाते हुए 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टी 20 विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। मलिक ने 18 गेंदों पर नाबाद 54 रन में एक चौका और छह छक्के लगाए।

स्कॉटलैंड की तरफ से ग्रीव्स ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि हम्जा ताहिर को 24 रन पर एक विकेट और साफ्यान शरीफ को 41 रन पर एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और उसने ताजा जानकारी प्राप्त होने तक 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT