T20WorldCup: भारतीय महिला टीम सीधे फाइनल में, बारिश ने बरपाया कहर
T20WorldCup: भारतीय महिला टीम सीधे फाइनल में, बारिश ने बरपाया कहर Social Media
खेल

T20WorldCup: भारतीय महिला टीम सीधे फाइनल में, बारिश ने बरपाया कहर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने कहर बरपा दिया लेकिन, इसका फायदा भारतीय टीम को हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के चलते भारत को फायदा हुआ और वह सीधे फाइनल में पहुंच गया। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम T20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा निराशाजनक रहा कि बिना खेल ही उन्हें बाहर होना पड़ा।

भारत को पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने का फायदा हुआ और अब भारतीय महिला टीम सीधे फाइनल में जा चुकी है।

आईसीसी के नियम अनुसार

आईसीसी के नियम अनुसार मैच में 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी होता है, लेकिन बारिश के कहर ने यह मैच होने नहीं दिया और आईसीसी को सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम के पॉइंट्स को देखते फाइनल में जगह मिलने की घोषणा की गई।

आपको बता दें कि आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस अनुरोध को ठुकरा दिया था जिसमें महिला T20 विश्व कप के लिए रिजर्व-डे रखने का अनुरोध किया गया था।

भारत के लिए ऐतिहासिक पल

भारतीय महिला T20 टीम के लिए यह बहुत ऐतिहासिक पल है, क्योंकि वह पहली बार T20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में पहले से ही बारिश की आशंका जताई जा रही थी और बारिश ने वाकई सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द करवा कर ही छोड़ा।

T20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल पर भी बारिश का खतरा है, अब देखना यह है कि उसमें भी टॉप पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम फाइनल में पहुंचती है या मैच के आसार बनते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT