नम आंखों के साथ तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
नम आंखों के साथ तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा Social Media
खेल

नम आंखों के साथ तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

News Agency

चटगांव। बंगलादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने एक दिवसीय विश्व कप 2023 से सिर्फ तीन महीने पहले गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक हुए तमीम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह मेरे करियर का अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इसी क्षण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। कल अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है, मैं कई कारणों के बारे में सोच रहा था। मैं यहां जिक्र नहीं करना चाहता। मैंने इस बारे में अपने परिवार वालों से बात की है। मैंने सोचा कि यह मेरे लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है।"

गौरतलब है कि बंगलादेश इस समय अफगानिस्तान के साथ एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है। अफगानिस्तान ने पहले वर्षाबाधित वनडे में बंगलादेश को 17 रन (डकवर्थ लुइस पद्धति) से मात दी। बंगलादेश ने नये एकदिवसीय कप्तान की घोषणा नहीं की है। शाकिब अल-हसन बंगलादेश के टी20 कप्तान हैं, जबकि लिटन दास टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभालते हैं।

तमीम संवाददाताओं से बात करते हुए कई बार भावुक हुए और उन्होंने अपने पिता, अपने चाचा, अपने पहले कोच, अपनी टीम के साथियों और बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद कहा। तमीम ने सिसकते हुए कहा, "मेरे पास कहने के लिये बहुत कुछ नहीं है। एक बात मैं निश्चित रूप से कहूंगा, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हो सकता है कि मेरी कोशिश काफी नहीं थी। मैं यह नहीं जानता। लेकिन मैं जब भी मैदान पर उतरा तो अपना 100% प्रयास किया।"

उन्होंने कहा, "और भी बहुत सी चीजें हैं जो मैं कहना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं मैं बोलने की हालत में नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि आप स्थिति का सम्मान करेंगे।ऐसा क्यों हुआ और क्या हो सकता था, इस बात को यहीं ख़त्म करते हैं। मैंने हमेशा कहा है कि टीम किसी भी व्यक्ति से बड़ी होती है। श्रृंखला में अभी दो और मैच खेले जाने हैं। मुझे लगता है हमें जीतना चाहिए। दो प्रमुख ट्रॉफियां भी हैं।"

तमीम ने फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू के साथ एक किशोर के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने उस साल वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में भारत के खिलाफ बंगलादेश की यादगार जीत में मैच जिताऊ अर्धशतक भी जड़ा। वह अपने देश के लिये सर्वाधिक एकदिवसीय रन (8313) और शतक (14) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

तमीम ने कहा, "अगर मैं किसी को धन्यवाद देना भूल गया तो मुझे खेद है। जिसने भी मुझे एक क्रिकेटर और इंसान के रूप में विकसित होने में मदद की है, मैं आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मेरी मां, मेरा भाई, पत्नी और दो बच्चे। उन्होंने कष्ट सहा। मेरी यात्रा में बहुत कुछ है। उनके पास भी संजोने के लिये बहुत कुछ है। मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूं। मेरे पास कहने के लिये और कुछ नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT