टेनिस : फेडरर तीसरे दौर में ,सबालेंका राउंड 16 में
टेनिस : फेडरर तीसरे दौर में ,सबालेंका राउंड 16 में Social Media
खेल

टेनिस : फेडरर तीसरे दौर में ,सबालेंका राउंड 16 में

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। आठ बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बना ली है जबकि महिलाओं में दूसरी सीड पूर्व बेलारूस की आरान्या सबालेंका तीसरे दौर का मुकाबला आसानी से जीतकर राउंड 16 में पहुंच गयी हैं।

पूर्व नंबर एक और इस बार छठी वरीयता प्राप्त 39 वर्षीय फेडरर ने गुरूवार को फ्रांस के रिचर्ड गास्के को एक घंटे 51 मिनट में टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए 7-6, 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। गास्के पिछले तीन अवसरों पर पहले दौर में हारे थे और इस बार उनकी छुट्टी दूसरे दौर में हो गयी। 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर 18 वीं बार तीसरे दौर में पहुंचे हैं। इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए फेडरर पिछले ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के चौथे दौर से हट गए थे। फेडरर का तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरून नोरी से मुकाबला होगा।

सबालेंका ने शुक्रवार को तीसरे राउंड में कोलंबिया की 19 वर्षीय खिलाड़ी मारिया कैमिला ओसोरिओ सेर्रानो को एक घंटे 15 मिनट में 6-0, 6-3 से धोकर राउंड 16 में पहली बार जगह बना ली। क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए सबालेंका का कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा जिन्होंने तीसरे दौर में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-1, 6-4 से पराजित किया।

पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन पोलैंड की 20 वर्षीय इगा स्वीयतेक और आठवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तथा पुरुषों में पांचवीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव भी राउंड 16 में पहुंच गए हैं। स्वीयतेक ने रोमानिया की इरिना केमेलिया बेगू को 6-1, 6-0 से, प्लिसकोवा ने हमवतन टेरेजा मार्टिंकोवा को 6-3, 6-3 से और रुब्लेव ने इटली के फाबियो फोग्निनि को दो घंटे 59 मिनट तक चले मैच में चार सेटों में 6-3, 5-7, 6-4, 6-2 से हराया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT