Sania Mirza Returns on Tennis court After 2 Years
Sania Mirza Returns on Tennis court After 2 Years  Social Media
खेल

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की 2 साल बाद वापसी, जीत से आगाज

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत की महान टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने डब्ल्यूटीए सर्किट (WTA Circuit) में जीत से टेनिस के मैदान पर वापसी की है। 33 वर्षीय सानिया मिर्जा ने मंगलवार को होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 2 सालों के बाद टेनिस के मैदान पर वापसी करते हुए सानिया और यूक्रेनी साथी नादिया किचेनोक की जोड़ी ने जॉर्जिया की ओकसाना कलाशनिकोवा और जापान की मियू केटो की जोड़ी को शानदार तरीके से हरा दिया है। यह मुकाबला करीब 1 घंटा 41 मिनट तक चला। सानिया मिर्जा की जोड़ी ने 2-6,7-6 (3) 10-3 से इस मुकाबले को अपने नाम किया है।

ट्विटर पर बेबी के साथ फोटो शेयर कर दिया खास मैसेज

आज मेरे जीवन के सबसे खास दिनों में से एक था, मेरे माता-पिता और मेरे छोटे बच्चे को मेरे साथ मेरे पहले मैच में इतने लंबे समय के बाद होना और हमने अपना पहला मैच जीता। मुझे जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।

अमेरिकी जोड़ी से अगला मुकाबला

अब सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की जोड़ी का मुकाबला अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल से होने वाला है। इस अमेरिका की जोड़ी ने जॉर्जिना गार्सिया पेरेज और सारा सोरिबेस टॉर्मो की चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की जोड़ी को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी थी।

2017 के बाद की वापसी

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में साल 2017 के बाद वापसी की है। साल 2017 में चाइना ओपन में सानिया मिर्जा ने हिस्सा लिया था। टेनिस से 2 साल दूर रहने के बाद वह मां बन चुकी हैं और उन्होंने मां बनने के दौरान ही औपचारिक ब्रेक लिया था। मां बनने से पहले वह टेनिस के मैदान पर इसलिए मौजूद नहीं थीं, क्योंकि वह चोटिल हो गई थीं।

बता दें कि साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोहन बोपन्ना के साथ सानिया मिर्जा ने जोड़ी बनाने का फैसला कर लिया है। इससे पहले राजीव राम इस टूर्नामेंट से हट गए हैं, जिनके साथ पहले जोड़ी बनाने की संभावना थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT