हॉकी प्रो लीग मैचों की लय यूरोपीय लेग में भी बनाए रखनी होगी : मनप्रीत
हॉकी प्रो लीग मैचों की लय यूरोपीय लेग में भी बनाए रखनी होगी : मनप्रीत Social Media
खेल

हॉकी प्रो लीग मैचों की लय यूरोपीय लेग में भी बनाए रखनी होगी : मनप्रीत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने अर्जेंटीना के सफल दौरे के बाद कहा है कि वह ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और हमें एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों के यूरोपीय लेग में भी इस लय को बनाए रखना होगा।

मनप्रीत ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं है कि अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी के घरेलू मैदानों पर जीतना काफी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, लेकिन हमें परिणामों में बहुत अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए। हमें जमीन से जुड़े रहते हुए उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जिसमें हमारे प्रदर्शन में सुधार होना चाहिए, जब तक हम टोक्यो के मंच पर नहीं पहुंचते तब तक हमारा काम खत्म नहीं होगा।''

कप्तान ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि टीम के शुरुआती झटके के बाद खेल में वापसी करने की क्षमता दौरे का सबसे बड़ा उलटफेर है। मनप्रीत ने अर्जेंटीना के खिलाफ पहले प्रो लीग मुकाबले के अंतिम 30 सैकेंड में एक शानदार पेनल्टी कॉर्नर बनाया था, जिसे टीम के उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सफलतापूर्वक गोल में तब्दील किया था। इसी के चलते मैच का निर्णय शूटआउट में हुआ था जहां भारत 3-2 से जीतने में कामयाब रहा।

टीम अगले हफ्ते की शुरुआत में बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) पहुंच कर टीम इन मैचों पर अवलोकन करेगी और यूरोप जाने से पहले विशिष्ट क्षेत्रों में काम करेगी, जहां वह छह एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैच खेलेगी। भारतीय टीम लंदन में आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन और वेलेंशिया में 15 और 16 मई को स्पेन के खिलाफ डबल हैडर मुकाबले खेलेगी। इसके बाद वह 22 और 23 मई को हैम्बर्ग में जर्मनी से भिड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम ने ब्यूनस आयर्स में सप्ताहांत में एफआईएच हॉकी प्रो लीग के डबल हैडर मुकाबले में अर्जेंटीना को 2-2 (3-2) और 3-0 से हरा कर अपने अभियान को सफलतापूर्वक समाप्त किया था। इससे पहले उसने अर्जेंटीना को चार अभ्यास मैचों से दो में 4-3, 4-2 से हराया था, जबकि एक मुकाबला 4-4 से टाई और एक में भारत 0-1 से हारा था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT