Sachin Tendulkar Birthday
Sachin Tendulkar Birthday Raj Express
खेल

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर का 'God of Cricket' बनने तक का सफर

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी।

सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र में भारत रत्न जीतने वाले व्यक्ति भी हैं।

सचिन अपने क्रिकेट करियर में 28 बार 90s में आउट हुए हैं।

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के इतिहास में दाएं हाथ का वह बल्लेबाज जिसने पूरे 24 साल तक 22 गज की पट्टी पर राज किया था। सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान और लिटिल मास्टर जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। सचिन ने अपना वनडे डेब्यू 18 दिसंबर 1989 और टेस्ट डेब्यू 15 नवंबर 1989 में किया था। दोनों ही डेब्यू उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किये थे। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वनडे इंटरनेशनल में तेंदुलकर के नाम 18 हजार 426 रन हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 15 हजार 921 रन बनाए हैं। सचिन के इस सफर में उनके बड़े भाई, कोच रमाकांत, पत्नी अंजलि जैसे कई लोगों ने उनका साथ दिया। अगर वे नहीं होते तो शायद सचिन इतना कुछ हासिल नहीं कर पाते। भारत रत्न से सम्मानित होने वाला पहले खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन है।

युवा सचिन तेंदुलकर

बड़े भाई और पत्नी अंजलि का सपोर्ट

सचिन तेंदुलकर के बड़े भाई अजीत ने उन्हें 1984 में क्रिकेट से परिचित कराया। वह सचिन को दादर के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की अकादमी में ले गए। कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन ने सचिन के करियर को आकार दिया। वहीं पत्नी अंजलि तेंदुलकर वर्षों तक सचिन के शानदार करियर का समर्थन करने और उनके बच्चों की परवरिश के लिए समर्पित थीं।

Sachin Tendulkar and wife Anjali Tendulkar

सचिन के नाम हैं कई कीर्तिमान

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड हैं। 24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। सचिन विश्व क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े हैं। इसके अलावा सचिन के वनडे में 96 और टेस्ट में 68 अर्धशतक हैं। सचिन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले। यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है। दुनिया में किसी ने भी तेंदुलकर से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपने खेल के लिए कआ पुरुस्कारों से नवाजा गया है। साल 1994 में खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। 1997-98 के दौरान भारत में खेल की दुनिया का सर्वोच्च सम्मान- ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार’ भी सचिन को दिया गया। उन्हें 1999 में ‘पद्म श्री’, 2008 में ‘पद्म विभूषण’ और 2001 में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। क्रिकेट के इतिहास में उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह 2014 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘भारत रत्न’ पाने वाले पहले खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने।

सचिन तेंदुलकर भारत रत्न

28 शतक से चूक गए तेंदुलकर

सचिन के नाम वैसे तो क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। पर यह रिकॉर्ड उससे भी ज्यादा होता अगर सचिन 90s में आउट ना होते। सचिन वनडे क्रिकेट में कुल 18 बार नब्बे या उससे ज़्यादा रन बनाने के बाद शतक से चूके थे। इसमें तीन बार वे 99 पर आउट हुए हैं। टेस्ट में भी सचिन कुल 10 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हुए हैं। अगर सचिन आउट ना होते तो उनके नाम और 28 सेन्चुरी हो सकती थी।

नवंबर 2013 में लिया संन्‍यास

सचिन का 24 साल का क्रिकेट करियर किसी स्वर्णिम काल से कम नहीं था। इस करियर ने उभरते खिलाड़ियों के लिए एक मानक स्थापित किया। तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया। जिस मैच में सचिन ने संन्यास लिया, वह उनका 200वां टेस्ट मैच था। वह वनडे और टेस्ट में सबसे अधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

सचिन तेंदुलकर संन्यास

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT