कोविड को लेकर दिल्ली के कैम्प में काफी कन्फ्यूजन था : पंत
कोविड को लेकर दिल्ली के कैम्प में काफी कन्फ्यूजन था : पंत Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

कोविड को लेकर दिल्ली के कैम्प में काफी कन्फ्यूजन था : पंत

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुम्बई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब से मुकाबला नौ विकेट से जीतने के बाद कहा कि कोविड को लेकर कैंप में काफी कंफ्यूजन था। खिलाड़ी कंफ्यूज्ड थे। बाहर से काफी न्वाइस था कि मैच कैंसिल भी हो सकता था। तो इसे लेकर हमने आपस में बात की ताकि इससे ध्यान हटाया जा सके। पंत ने कहा ,''मैं डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से अधिक बात नहीं करता, उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की।''

प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा कि वह अक्षर पटेल के साथ इस अवॉर्ड को शेयर करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल से उनके आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि हुई है और वह अब अपनी गेंदबाजी का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह वीडियो एनालिसिस की मदद नहीं लेते और सामने वाले बल्लेबाज को देखकर, उनकी कमजोरी और ताकत के आधार पर गेंदबाजी करते हैं।

भुला देने वाला मैच था : मयंक

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स से मिली नौ विकेट की करारी हार के बाद इसे भुला देने वाला मैच बताया। मयंक ने कहा,'' हमने ना अच्छी गेंदबाजी की और ना ही बल्लेबाजी की। हमने शुरुआत में ही काफी विकेट गंवा दिया। यह एक भुला देने वाला मैच था और हम इस मैच से उबर कर अब अगले मैच पर फोकस करेंगे।'' दिल्ली ने पंजाब को 115 रन पर समेटने के बाद 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT