मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव : शेन बॉन्ड
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव : शेन बॉन्ड Social Media
खेल

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव : शेन बॉन्ड

News Agency

मुंबई। पांच बार के आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने तीन हार के साथ आईपीएल 2022 की शुरुआत की है। हार के बावजूद हालांकि इन सभी तीन मैचों में कई ऐसे मौके रहे, जब मैच पर मुंबई इंडियंस का नियंत्रण रहा। इस पर मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का मानना है कि अगर आगामी मैचों में उनके गेंदबाज पूर्व निर्धारित योजनाओं पर कायम रहे और उन्हें अमल में लाने में सफल रहे तो फिर वे परिणाम अपनी टीम के हक में करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

शेन बॉन्ड ने टीम की गेंदबाजी के बारे में कहा, ''गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमारा प्रदर्शन मिश्रित रहा है। आप पिछले मैच को देखें तो पहले दस ओवर शानदार रहे। इसके बाद कुछ ओवर हमारे लिए खराब रहे। यह हमारे लिए एक छोटा सा पैटर्न रहा है कि हमने कुछ बहुत अच्छा काम किया है और इस दौरान हमने कई बड़े खिलाड़ियों के विकेट निकाले हैं। यह वैसा ही रहा है जैसा हमने सोचा था, लेकिन जब मैच कहीं भी जाने की स्थिति में होता था तब हमने ऐसे भी ओवर किए हैं, जिनमें 20 से अधिक रन गए और जब आप एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन देते हैं तो आप मैच हार जाते हैं।"

गेंदबाजी कोच ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि गेंदबाजी की रणनीति पूरी तरह फेल रही है। इसे सही रास्ते पर लाना आसान है। इसके लिए हमें इस बात का ध्यान रखा होगा कि जब आप दबाव में हों तो गेंद फेंकते वक्त रणनीतियों से दूर ना हों। रास्ता आसान है। अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं, जैसा हम करना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि आप एक बदलाव देखेंगे। जैसा कि मैंने कहा, मुझे लगता है कि हमने देखा है कि जब हमने अपनी योजनाओं को उस तरह से क्रियान्वित किया है, जैसा कि हम चाहते थे, हम वास्तव में सफल रहे हैं।"

मुंबई के गेंदबाजी कोच ने कहा, ''मेरी ओर से संदेश यही है कि हम इस बात पर विचार करें कि एक निश्चित खिलाड़ी के खिलाफ हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम उस खिलाड़ी के खिलाफ अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफल रहते हैं, तो हम सफल हो सकते हैं। हमारे लिए चुनौती यह है कि यह सब हम उस समय करें जब खेल में दबाव होता है। हम यह सब कुछ अब तक नहीं कर सके हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT