थिसारा परेरा बने श्रीलंकाई आर्मी का हिस्सा, अब संभालेंगे यह पद
थिसारा परेरा बने श्रीलंकाई आर्मी का हिस्सा, अब संभालेंगे यह पद  Social Media
खेल

थिसारा परेरा बने श्रीलंकाई आर्मी का हिस्सा, अब संभालेंगे यह पद

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। श्रीलंका की टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर थिसारा परेरा (Thisra Parera) श्रीलंका की थल सेना में शामिल हुए हैं। थिसारा परेरा ने गाजाबा रेजिमेंट ज्वाइन की है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर परेरा लिखते हैं कि आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिलवा के आमंत्रण पर वह सेना में शामिल हुए हैं। कोलंबो गेजेट की रिपोर्ट के मुताबिक परेरा को गाजाबा रेंजमेंट में मेजर पद पर शामिल किया गया है।

उन्हें औपचारिक तौर पर श्रीलंका आर्मी वॉलिंटियर्स में शामिल भी किया गया है।

थिसारा परेरा की क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 161 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं साथ ही 79, T20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने कैरियर में केवल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 203 रन बनाए हैं, वनडे में उन्होंने 2210 रन बनाए हैं, जबकि T20 में 1169 बना लिए हैं। थिसारा परेरा T20 टीम के कप्तान भी हैं।

Thisra Parera

थीसारा परेरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह आर्मी की पोशाक में दिख रहे हैं और हाथ में गन लिए हुए हैं। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आर्मी ज्वाइन कर ट्रैंनिंग की थी।

आपको बता दें कि पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल ने भी श्रीलंका में आर्मी ज्वाइन की थी। चंडीमल ने भी आर्मी वॉलिंटियर्स फोर्स को ही ज्वाइन किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT