IPL के लखपति प्लेयर्स
IPL के लखपति प्लेयर्स Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

IPL के वे लखपति प्लेयर्स, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से करोड़पति प्लेयर्स के छुड़ा दिए छक्के

Priyank Vyas

IPL 2023 : अगले दो दिनों में आईपीएल (IPL) का लीग चरण खत्म हो जाएगा। इसके बाद चार टीमों के बीच आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की जंग शुरू हो जाएगी। वहीं लीग मैचों की बात करें तो इस बार कई बड़े और महंगे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। वहीं दूसरी और कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें नीलामी में बहुत कम दामों में खरीदा गया था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। तो चलिए आज हम पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें नीलामी में एक करोड़ से कम कीमत पर खरीदा गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों से भी अच्छा रहा।

अजिंक्य रहाणे

इस आईपीएल से पहले ज्यादातर लोग अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टी20 के लिहाज से फिट नहीं मानते होंगे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 50 लाख रूपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। रहाणे ने भी टीम को निराश नहीं किया और इस सीजन के 10 मैचों में 35.25 की औसत और 169.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में वापस जगह दे दी गई है।

रिंकू सिंह

आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस बार सभी को प्रभावित किया है। कोलकाता ने रिंकू सिंह को महज 55 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में 13 मैचों में रिंकू सिंह ने 50.88 के शानदार औसत से 407 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए।

प्रभसिमरन सिंह

दिल्ली के खिलाफ शतक लगाकर सुर्खियों में आए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को पंजाब ने 60 लाख रूपए देकर खरीदा था। इस सीजन में प्रभसिमरन ने अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने 14 मैचों में 25.57 की औसत और 150.42 के शानदार औसत से 358 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 103 रन की पारी भी खेली।

पीयूष चावला

पिछले सीजन में पीयूष चावला (Piyush Chawla) को कोई खरीदार नहीं मिला था। इस सीजन से पहले मुंबई ने 50 लाख रूपए में उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा था। ऐसे में पीयूष चावला ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 13 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए। खास बात यह है कि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.86 रहा, जो टी20 मैचों के लिहाज से अच्छा माना जाता है।

मथीशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को महज 20 लाख रूपए में ख़रीदा था। हालांकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस साल खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए। डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के बावजूद इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 7.77 रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT