पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में आखिरी दिन होगा थ्रिलर
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में आखिरी दिन होगा थ्रिलर Social Media
खेल

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में आखिरी दिन होगा थ्रिलर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान ने रविवार को चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को सोमवार को मैच के पांचवें और अंतिम दिन 243 रन बनाने हैं जबकि पाकिस्तान को नौ विकेट की जरूरत है। पाकिस्तान ने सुबह छह विकेट 129 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मोहम्मद रिजवान ने 28 और हसन अली ने शून्य से आगे खेलना शुरू किया। रिजवान ने निचले मध्य क्रम के बल्लेबाजों के सहयोग से पाकिस्तान को दूसरी पारी में 298 रन तक पहुंचाया। रिजवान 204 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

हसन अली ने पांच, यासिर शाह ने 23 और दसवें नंबर के बल्लेबाज नौमान अली ने 78 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने 26 ओवर में 64 रन पर पांच विकेट और केशव महराज ने 38 ओवर में 118 रन देकर तीन विकेट लिए। कैगिसो रबादा को 34 रन पर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एडन मारक्रम 131 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन और रैसी वान डेर डुसेन 94 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों ने दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 94 रन जोड़ चुके हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT