RCB vs SRH IPL Match 2024 Playing 11
RCB vs SRH IPL Match 2024 Playing 11 Raj Express
खेल

Today IPL Match 2024 : आज RCB और SRH के बीच मुकाबला, ये रहेंगे Playing 11

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • दोनों टीम के लिए आज का मुकाबला बेहद ख़ास।

  • SRH और RCB के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए।

RCB vs SRH IPL Match 2024 : आईपीएल 2024 में 15 अप्रैल सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला (Today IPL Match 2024) खेल जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीम के संभावित खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB Playing 11) में दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Playing 11) में शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन शामिल है।

यह टूर्नामेंट का 30वां मैच (Today IPL Match 2024) है, जो दोनों ही टीमों RCB और SRH के लिए काफी अहम होगा। एक तरफ बेंगलुरु (RCB) सीज़न की दूसरी जीत हासिल कर खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखना चाहेगी, जबकि हैदराबाद (SRH) टॉप- 4 में बने रहने की कोशिश करेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। दोनों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद (SRH) ने 12 मुकाबले अपने नाम किए। इसके साथ ही 10 में बेंगलुरु (RCB) को जीत मिली जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित Playing 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित Playing 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर- सौरव चौहान

आरसीबी का पलड़ा भारी

गौरतलब है कि, पिछले 5 मैचों में विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) का पलड़ा भारी रहा है। इन 5 में से 3 मैच बेंगलुरु (RCB) ने ही जीते हैं, जबकि 2 में हैदराबाद (SRH) को सफलता मिली। पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को सफलता मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT