टोक्यो ओलंपिक हॉकी 2020: जाने भारतीय पुरुष-महिला टीमों का कब है मैच
टोक्यो ओलंपिक हॉकी 2020: जाने भारतीय पुरुष-महिला टीमों का कब है मैच Syed Dabeer-RE
खेल

टोक्यो ओलंपिक हॉकी: जाने भारतीय पुरुष-महिला टीमों का कब है मैच

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। टोक्यो में होने वाले समर ओलंपिक (2020 Summer Olympics) में भारतीय हॉकी टीम अगले साल अपना पहला मुकाबला 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला भी इसी दिन होगा महिला टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।

टोक्यो के समर ओलंपिक (2020 Summer Olympics) में खेलों के लिए मंगलवार को शेड्यूल जारी किया गया है। भारतीय पुरुष टीम को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया स्पेन न्यूजीलैंड और जापान के साथ पूल ए में शामिल किया गया है।

इस प्रकार हैं भारत के मैच

भारत का पहला मुकाबला 25 जुलाई को होगा, उसके बाद दूसरा मुकाबला 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, तीसरा मुकाबला 28 जुलाई को स्पेन के खिलाफ और 1 दिन के अंतराल के बाद 30 जुलाई को अर्जेंटीना से चौथा और फिर 31 जुलाई को मेजबान जापान के खिलाफ भारत अपना आखरी मुकाबला खेलेगा।

भारतीय महिला टीम की बात करें तो वह भी अपना पहला मुकाबला 25 जुलाई को ही खेलेगी, इसके बाद दूसरा मुकाबला 27 को जर्मनी के साथ होगा और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेला जाएगा। इसके बाद 31 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ और फिर 1 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम मैच खेलेगी।

कब होंगे क्वार्टर फाइनल और फाइनल

पुरुषों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 2 अगस्त को, जबकि सेमीफाइनल मुकाबले 4 अगस्त से शुरू होंगे। इसके बाद 6 अगस्त को फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले रखे गए हैं।

अगर महिलाओं के वर्ग की बात की जाए तो 3 अगस्त को क्वार्टर फाइनल और 5 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले 7 अगस्त से शुरू होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT