U-19 World Cup: पहली दफा बांग्लादेश फाइनल में, भारत से होगी टक्कर
U-19 World Cup: पहली दफा बांग्लादेश फाइनल में, भारत से होगी टक्कर Social Media
खेल

U-19 World Cup: पहली दफा बांग्लादेश फाइनल में, भारत से होगी टक्कर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश ने दूसरे सुपर लीग सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है और अब पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना चुकी है। इस बार फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार 9 फरवरी को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी विजेता टीम भारत से बांग्लादेश को लड़ना होगा।

बांग्लादेश ने जीत का कुछ इस तरह जश्न मनाया कि, इसका वीडियो वायरल हो रहा है, आप ट्विटर लिंक पर देख सकते हैं..

दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई और विकेट गंवाती रही, उन्होंने 8 विकेट खोकर 211 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य 44.1 ओवर में हासिल कर लिया। बांग्लादेश की टीम से महमूद उल हसन जॉय ने 100 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी रहे।

आपको बता दें कि इससे पहले अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को बूरी तरह पटखनी दी थी। भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी। भारत सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम भी बनी है। भारतीय टीम अपना सातवां फाइनल मुकाबला खेलेगी।

पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीतने का मौका

अंडर-19 विश्व कप (U19CWC) मुकाबले में भारतीय टीम का इतिहास काफी शानदार रहा है, उन्होंने सबसे ज्यादा बार विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है, भारतीय टीम अब तक चार बार अंडर-19 विश्वकप जीत चुकी है। भारतीय टीम अब बांग्लादेश को हराकर 5वीं बार यह बड़ा ख़िताब अपने नाम करने के इरादे बुलंद कर चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT