U19 World Cup 2020: सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
U19 World Cup 2020: सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर Social Media
खेल

U19 World Cup 2020: सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में मुकाबला भारतीय टीम से होगा। भारत ने सेमीफाइनल में पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।

कल हुए क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तानी टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहतरीन थी, जिसमें 53 गेंद शेष रहते, उन्होंने यह स्कोर बना लिया।

आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है, भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट में जब भी होता है रोमांच अलग ही होता है, अब देखना यह है कि इस मैच को जीतकर कौन फाइनल में जगह बना पाता है।

सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 4 फरवरी को होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 6 फरवरी को खेला जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल के बाद 9 फरवरी को अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT