U19 World Cup INDVsPAK: फाइनल की दौड़ में भारत आगे
U19 World Cup INDVsPAK: फाइनल की दौड़ में भारत आगे Social Media
खेल

U19 World Cup INDVsPAK: फाइनल की दौड़ में भारत आगे

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी शुरुआत खराब रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने 56 रन बनाकर अच्छा खेल दिखाया, टीम के कप्तान रोहिल नजीर भी 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उनकी टीम के दूसरे बल्लेबाज लगातार आउट होते चले गए और फिलहाल पाकिस्तानी टीम ने भारत को 173 रनोें का लक्ष्य दिया है।

भारतीय गेंदबाजों के चुंगल में फंसे पाकिस्तानी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जमकर मजा चखाया है, भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए, उनकी टीम से केवल सलामी बल्लेबाज हैदर अली और कप्तान रोहिल नजीर ही अर्धशतक बना सके। भारतीय टीम से सुशांत मिश्रा ने 3 जबकि रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट लिए हैं। साथ ही अथर्व अंकोलेकर और यशस्वी जयसवाल ने एक-एक विकेट लिया है।

भारतीय टीम की जीत पक्की

भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी कर इस मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है, भारतीय गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजी फीकी रही और केवल 172 रन ही बना सकी। अब यह मैच पूरी तरह भारत की पकड़ में है और भारत जल्द से जल्द यह मामूली स्कोर बना कर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर खेलेगा। भारत को अच्छी और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर यह जीत सुनिश्चित करनी होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT