उमर अकमल पर लगा बैन हो सकता है कम, बड़े भाई बोले कोहली से कुछ सीखें
उमर अकमल पर लगा बैन हो सकता है कम, बड़े भाई बोले कोहली से कुछ सीखें Social Media
खेल

उमर अकमल पर लगा बैन हो सकता है कम, बड़े भाई बोले कोहली से कुछ सीखें

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल (Umar Akmal) पर 3 साल का क्रिकेट बैन लगाया गया था। यह प्रतिबंध उन पर सटोरियों से बातचीत की जानकारी छुपाने के लिए लगा था। फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की जानकारी के मुताबिक अनुशासनात्मक पैनल उमर अकमल को लेकर जल्दी अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा, जिसके चलते उनकी निलंबित होने की समय सीमा कम हो सकती है। उमर अकमल पर सोमवार को लाहौर में पैनल की 1 घंटे तक चली सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त अधिकारी मिरान चौहान ने यह फैसला सुनाया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

पीटीआई से सूत्रों ने बातचीत में कहा कि लोग 3 साल के प्रतिबंध को लेकर सीधे नतीजे पर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी विस्तृत फैसला आना बाकी है। उमर पर 3 साल का बैन लग सकता है, लेकिन यह प्रतिबंध कुछ कम भी हो सकता है। उमर के प्रतिबंध कम होने की पूरी संभावना है, क्योंकि उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जिन नियमों के तहत आरोप लगाए हैं, उसे देखते हुए जज 3 साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित भी कर सकते हैं।

बड़े भाई कमरान अकमल ने भारतीय खिलाड़ियों से सीखने की सलाह दी

उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगने के बाद उनके बड़े भाई कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने उन्हें भारतीय क्रिकेटरों से सीखने की सलाह दी थी। कामरान अकमल ने कहा था अगर उनकी गलती है तो, उन्हें सीख लेनी चाहिए और उसे दूसरों से सीखना चाहिए, वह भी युवा हैं, जिंदगी में कई विपरीत परिस्थितियां आती हैं, लेकिन उसे विराट कोहली से जरूर सीख लेनी चाहिए, आईपीएल के दौरान विराट कोहली कैसे थे, लेकिन आज उनका रवैया पूरी तरह बदल चुका है। वह बल्लेबाज विश्व का नंबर एक बल्लेबाज बन गया है।

इसी तरह कामरान अकमल ने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का भी उदाहरण देते हुए उमर को सलाह दी थी कि वह क्रिकेट में अपने व्यवहार को बदल कर इन दिग्गजों से सीख ले सकते हैं। कामरान अकमल का मानना है कि यह वह खिलाड़ी है जो हमेशा विवादों से दूर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT