उमर अकमल पर नहीं लगा प्रतिबंध, ट्रेनर से किया था अनुचित व्यवहार
उमर अकमल पर नहीं लगा प्रतिबंध, ट्रेनर से किया था अनुचित व्यवहार Social Media
खेल

उमर अकमल पर नहीं लगा प्रतिबंध, ट्रेनर से किया था अनुचित व्यवहार

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) पिछले दिनों सुर्खियां बटोर रहे थे, लेकिन यह सुर्खियां उनके प्रदर्शन से नहीं, उनके बुरे बर्ताव की वजह से पैदा हुई थी। एक महीने पूर्व लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में फिटनेस परीक्षण कराने के दौरान उमर अकमल अपना आपा खो बैठे थे, उन्होंने एक ट्रेनिंग देने वाले व्यक्ति को भला बुरा कहा था, जिसे अभद्र टिप्पणी कहा जा सकता है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया और वह प्रतिबंध से बच गए हैं।

कब हुई थी यह घटना

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फिटनेस परीक्षण के लिए भेजा गया था। शारीरिक वसा जांच के दौरान 26 वर्षीय उमर अकमल ट्रेनर पर बरस पड़े, उमर अन्य परीक्षणों में विफल हो गए थे, उन्होंने कपड़े निकालते हुए ट्रेनर पर अभद्र टिप्पणी की थी।

इस घटना को लेकर ट्रेनर ने टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक से शिकायत भी की थी। उन्होंने बोर्ड से जांच के लिए भी कहा, लेकिन पीसीबी द्वारा जांच में यह बात सामने आई कि घटना गलतफहमी के चलते हुई।

इस घटना को लेकर उमर अकमल को पछतावा है और सीनियर क्रिकेटर होने के नाते उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई गई है। पीसीबी द्वारा उन्हें समझा दिया गया है। अब यह मामला खत्म हो चुका है। इस पर खिलाड़ी और पीसीबी अब कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT