जब द्रविड़ और लक्ष्मण के नाम जानकर भयभीत हो गए थे उमेश यादव
जब द्रविड़ और लक्ष्मण के नाम जानकर भयभीत हो गए थे उमेश यादव  Social Media
खेल

जब द्रविड़ और लक्ष्मण के नाम जानकर भयभीत हो गए थे उमेश यादव

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले दिलीप ट्राफी के दिनों को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर पाएंगे। उमेश ने भारतीय टीम में पदार्पण करने से पहले दिलीप ट्राफी में दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलते हुए द्रविड़ और लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी की थी और उन्होंने इस मैच में इन दो दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट सहित कुल पांच विकेट चटकाए थे।

भारतीय टीम में पदार्पण करने से पहले हुुआ था ऐसा

उमेश ने भारतीय टीम में पदार्पण करने से पहले दिलीप ट्राफी में दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलते हुए द्रविड़ और लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी की थी और उन्होंने इस मैच में इन दो दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट सहित कुल पांच विकेट चटकाए थे। यह मैच उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ था।

द्रविड़ और लक्ष्मण का नाम जानकर मैं भयभीत हो गया

उमेश ने कहा, ''जब मैं दिलीप ट्राफी मैच खेलने गया तो मुझे मालूम चला कि हमारा मैच उस टीम के साथ है जिसमें हमें द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ खेलना है और यह जानकर मैं भयभीत हो गया।"

द्रविड़ और लक्ष्मण के विकेट सहित कुल पांच विकेट झटके

उन्होंने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने दबाव में बेहतरीन गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलते हुए द्रविड़ और लक्ष्मण के विकेट सहित कुल पांच विकेट झटके थे। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT