Ranji Trophy : आर्यन और करण के दोहरे शतक से यूपी ने खड़ा किया रनो का पहाड़
Ranji Trophy : आर्यन और करण के दोहरे शतक से यूपी ने खड़ा किया रनो का पहाड़ Social Media
खेल

Ranji Trophy : आर्यन और करण के दोहरे शतक से यूपी ने खड़ा किया रनो का पहाड़

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबला 2024।

  • उत्तर प्रदेश बनाम असम।

  • उत्तर प्रदेश ने पहली पारी आठ विकेट पर 548 रन बनाए।

कानपुर। आर्यन जुयाल (201) और करण शर्मा (208) के दोहरे शतकों की मदद से मेजबान उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में असम के खिलाफ शनिवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 548 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी। ग्रीनपार्क मैदान पर दिन का खेल खत्म होने तक असम ने बगैर किसी नुकसान के अपनी पहली पारी में 116 रन बना लिये थे। परवेज मुशर्रफ 53 रन और राहुल हजारिका 51 रन बना कर क्रीज पर डटे थे। असम अभी भी मेजबान टीम की पहली पारी से 432 रन पीछे है।

मुरादाबाद के 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन ने आज सुबह के सत्र में अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला दोहरा शतक 278 गेंद खेल कर पूरा किया। इस दौरान उन्होने 21 चौके और एक छक्का लगाया। यूपी के दूसरे शतकवीर दिल्ली के मूल निवासी करण शर्मा ने दोहरा शतक ठाेक कर अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उन पर बाहरी होने का तंज कसते आये हैं। करण के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान नितीश राणा ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दिन के खेल के अंतिम सत्र का फायदा उठाने की कोशिश की मगर असम की सलामी जोड़ी ने मेजबान गेंदबाजों को मायूस किया और अर्धशतकीय नाबाद पारियां खेल कर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT