वनडे 'धीमी मौत मर रहा है' लेकिन टेस्ट क्रिकेट अभी भी मजबूत: ख्वाजा
वनडे 'धीमी मौत मर रहा है' लेकिन टेस्ट क्रिकेट अभी भी मजबूत: ख्वाजा Social Media
खेल

वनडे 'धीमी मौत मर रहा है' लेकिन टेस्ट क्रिकेट अभी भी मजबूत : उस्मान ख्वाजा

News Agency

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के अनुसार वनडे क्रिकेट एक धीमी मौत मर रहा है। उनके लिए बेन स्टोक्स का वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है। 31 वर्षीय खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बेन स्टोक्स ने क्रिकेट अधिकारियों को खिलाड़ियों के साथ गाड़ी जैसा व्यवहार ना करने का आग्रह किया और उम्मीद जताई है कि उनके वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के निर्णय के बाद सब सचेत होंगे। स्टोक्स के अनुसार अभी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेले जा रहे है, इससे किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 2019 के बाद से सीमित ओवर के क्रिकेट में शामिल नहीं हुए हैं। उनके अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के परिमाण को देखते हुए आगे चल कर 50 ओवर क्रिकेट में भारी कटौती होगी। ''यह मेरी अपनी निजी राय है। मुझे पता है कि बहुत सारे लोगों का भी यही दृष्टिकोण है। आपके पास टेस्ट क्रिकेट है, जो शिखर पर है। आपके पास टी 20 क्रिकेट है, जिसमें स्पष्ट रूप से दुनिया भर में लीग हैं। हर कोई इसे देखना पसंद करता है। इन दोनों के बाद वनडे क्रिकेट है, जिसका प्रभाव कम हो रहा है। शायद यह इन तीनों फॉर्मेट में अंतिम पायदान पर है।''

"व्यक्तिगत रूप से मुझे ऐसा लग रहा है कि वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है। अभी भी विश्व कप है, जो मुझे लगता है कि वास्तव में मजेदार है और यह देखना सुखद है, लेकिन इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से मुझे वनडे क्रिकेट उतना पसंद नहीं है।'' ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपने गर्मियों के सीजन का अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर जारी कर दिया। इसके बाद ख्वाजा ने वनडे क्रिकेट पर अपने विचार रखे। ख्वाजा ने कहा कि मौजूदा समय में ऐसा नहीं है कि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी नहीं बनाए जा सकते लेकिन यह बहुत मुश्किल काम है।

ख्वाजा ने अनुसार, ''इसके लिए आपको काफी यात्रा करना पड़ेगी। अगर आप तीनों फॉर्मेट खेलते हैं तो आप घर पर कभी नहीं रहते हैं। इसके अलावा आप मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थक जाते हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT