ILT20 : आईएलटी20 में खेलेंगे उथप्पा, यूसुफ
ILT20 : आईएलटी20 में खेलेंगे उथप्पा, यूसुफ Raj Express
खेल

ILT20 : आईएलटी20 में खेलेंगे उथप्पा, यूसुफ

News Agency

दुबई। अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके यूसुफ पठान अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के उद्घाटन सत्र में दुबई कैपिटल्स के लिये खेलेंगे। कैपिटल्स ने सोमवार को यह जानकारी दी है। सितंबर में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले रॉबिन उथप्पा भी कैपिटल्स में शामिल हो चुके हैं। उथप्पा ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपने जीवन के 'नए चरण' की शुरुआत करने के लिये उत्सुक हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के अनुसार बोर्ड से जुड़ा हुआ कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीगों में हिस्सा नहीं ले सकता और ऐसा करने के लिये उसे भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। साल 2006 में भारत के लिये पदार्पण करने वाले उथप्पा ने 46 एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने छह अलग-अलग टीमों के लिये खेलते हुए 205 आईपीएल मैचों में भी हिस्सा लिया, और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताब जीतने के बाद सितंबर 2022 में संन्यास की घोषणा कर दी।

दूसरी ओर, 40 वर्षीय यूसुफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले। वह पहला आईपीएल जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख खिलाड़ी थे और उन्होंने फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी आईपीएल का खिताब जीता, जबकि 2021 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। उथप्पा और यूसुफ से पहले वीरेंद्र सहवाग (टी10 लीग) और युवराज सिंह (ग्लोबल टी20 कनाडा) भी भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अंतरराष्ट्रीय लीगों में खेल चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT