वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध
वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध Social Media
खेल

वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रहस्यमय लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का खेलना संदिग्ध लग रहा है। 29 वर्षीय वरुण भारतीय खिलाडिय़ों के लिए तय फिटनेस संबंधी मानकों के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए किसी भी खिलाड़ी को 8.5 मिनट में दो किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है अथवा उसे यो-यो टेस्ट में कम से कम 17.1 अंक हासिल करने होते हैं।

पांच महीने के भीतर यह दूसरी बार होगा जब वरुण फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने के कारण भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे। पिछले वर्ष नवंबर में वरुण को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उससे पहले उन्हें बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में भेज दिया गया।

वरुण ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है और वह उसका इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेली जायेगी। रहस्यमय लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) यह दावा कर चुके हैं कि वह अलग अलग सात तरह की गेंद कर सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है। रहस्यमय लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के बाहर होने से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT