वेंकटेश अय्यर को मिली 40 गुना हाइक, उमरान मलिक को भी बड़ा फ़ायदा
वेंकटेश अय्यर को मिली 40 गुना हाइक, उमरान मलिक को भी बड़ा फ़ायदा Social Media
खेल

वेंकटेश अय्यर को मिली 40 गुना हाइक, उमरान मलिक को भी बड़ा फ़ायदा

Author : News Agency

मुंबई। 2022 की बड़ी नीलामी से पहले आईपीएल की आठ पुरानी टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इस रिटेंशन में वेंकटेश अय्यर को मिली 40 गुना हाइक सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है जबकि जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मालिक को भी बड़ा फायदा पहुंचा है।

2021 की नीलामी में केकेआर ने मध्य प्रदेश के हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को 20 लाख रूपए के बेस प्राइज में खरीदा था। नवंबर में भारत के लिए पदार्पण करने वाले अय्यर को इस बार केकेआर ने आठ करोड़ रूपए में रिटेन किया है। यह 2021 नीलामी की क़ीमत से 40 गुना ज्यादा क़ीमत है। यह ऐतिहासिक रूप से बेस प्राइज से सबसे ज्यादा क़ीमत तक पहुंचने का रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि 2015 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 10 लाख रूपए के बेस प्राइज में खरीदा था, जबकि 2018 में मुंबई ने उन्हें 110 गुणा ज्यादा 11 करोड़ रूपए दिए।

जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रूपए में रिटेन किया है। मलिक दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनके राज्य के ही दोस्त अब्दुल समद के साथ एसआरएच ने रिटेन किया है। मलिक ने जहां तीन तो वेंकटेश ने 2021 में मात्र 10 मैच खेले हैं। पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के साथ था, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 11 आईपीएल मैचों के बाद रिटेन किया था। उसी साल एक और अनकैप्ड खिलाड़ी मनन वोहरा को किंग्स 11 पंजाब ने 12 मैचों के बाद रिटेन कर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT