Suryakumar की खामी ढूंढना बेहद मुश्किल : Stephen Fleming
Suryakumar की खामी ढूंढना बेहद मुश्किल : Stephen Fleming  Social Media
खेल

Suryakumar की खामी ढूंढना बेहद मुश्किल : Stephen Fleming

News Agency

पर्थ। New Zealand के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव का खेल उस स्तर पर है, जहां उनकी खामियां ढूंढना बेहद मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 का अपना दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज जहां पर्थ की उछाल भरी पिच पर सिर्फ 57 रन जोड़ सके, वहीं सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

फ्लेमिंग ने ईसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम टी20 टाइमआउट पर रविवार को कहा, “सूर्यकुमार की सोच सकारात्मक है। वह विकेट पर बहुत ही आक्रामक रूप से खड़े होते हैं जो उन्हें बहुत सारे असामान्य शॉट खेलने की आजादी देता है। अगर गेंदबाज आगे टप्पा देते हैं तो वह कवर के ऊपर से मार सकते हैं। अगर वे छोटी गेंद फेंकते हैं तो वह थर्ड मैन की ओर खेल सकते हैं। सूर्यकुमार सामने के क्षेत्र में भी मजबूत हैं। उन्होंने एक ऐसी तकनीक अपनाई है जिसमें कमजोरी ढूंढना बहुत मुश्किल है।” दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उन्होंने सूर्यकुमार को इतने वृहद शॉट होने के बावजूद कभी घबराते हुए या जल्दबाजी में नहीं देखा। डु प्लेसिस ने कहा, “उनका कौशल इतना अच्छा है कि एक गेंदबाज के रूप में आपको ऐसा नहीं लगता कि आप उन्हें कुछ क्षेत्रों में बांध सकते हैं। उनके पास कई तरह के शॉट हैं, जिससे वह मैदान के हर हिस्से में रन बना सकते हैं। मेरे लिये जो चीज सबसे खास है, वह है उनका संयम। एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास इतने सारे शॉट हैं, मैंने उन्हें कभी भी उत्तेजित या जल्दबाजी में नहीं देखा। वह खेलते समय बहुत शांत रहते हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT