विजय हजारे ट्रॉफी: जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा मुंबई
विजय हजारे ट्रॉफी: जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा मुंबई Social Media
खेल

विजय हजारे ट्रॉफी: जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा मुंबई

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। मध्यक्रम के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव (91), आदित्य तारे (83) और शार्दुल ठाकुर (92) की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी के अपने पांचवें और अंतिम मैच में सोमवार को हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की शानदार जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि हिमाचल का सफर खत्म हो गया है।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार, आदित्य और शार्दुल के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 321 रन बना कर हिमाचल को एक बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में हिमाचल की 24.1 ओवर में महज 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार ने 15 चौकों की मदद से 75 गेंदों पर 91, आदित्य ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 98 गेंदों पर 83 और शार्दुल ने छह चौकों और छह छक्कों की बदौलत 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलीं।

जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को एलीट ग्रुप ई मुकाबले में आठ विकेट से हराया:

अन्य मुकाबलों में हेनान नजीर (110) की नाबाद आतिशी शतकीय पारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को एलीट ग्रुप ई मुकाबले में आठ विकेट से बड़ी हार दी। चंडीगढ़ की हार के साथ ही एलीट ग्रुप ई से सौराष्ट्र क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। चंडीगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 48.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि जवाब में हेनान के नाबाद आतिशी शतक से जम्मूकश्मीर ने 34 ओवर मेंदो विकेट पर 245 बना कर आठ विकेट से जीत हासिल की। वहीं अन्य मुकाबले में बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेट ग्रुप के अपने पांचवें और अंतिम लीग मुकाबले में मिजोरम पर जीत के बावजूद असम विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया। मध्यक्रम बल्लेबाज साहिल जैन की नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी की बदौलत असम ने 50 ओवर में आठ विकेट 342 रन का विशाल स्कोर बनाया और मिजोरम की टीम को 43.5 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट करके 182 रन से मुकाबला जीत लिया।

महाराष्ट्र ने शानदार जीत के साथ अपना विजय हजारे टूर्नामेंट समाप्त किया:

यश नाहर (119) और अंकित बावने (110) की शतकीय पारियों की बदौलत महाराष्ट्र ने एलीट ग्रुप डी मैच में पुडुचेरी को 137 रन से हरा कर जीत के साथ अपना विजय हजारे टूर्नामेंट समाप्त किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 192 रनों की साझेदारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में चार विकेट 333 रन का विशाल स्कोर बना कर एक बड़ा लक्ष्य खड़ा। जवाब में पुडुचेरी की टीम 43.2 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमें टूर्नामेंट टीम से बाहर हो गई हैं। महाराष्ट्र ने तीसरे, जबकि पुडुचेरी ने छठे और अंतिम स्थान पर टूर्नामेंट समाप्त किया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT