Virat -Anushka Message on Twitter
Virat -Anushka Message on Twitter Social Media
खेल

कोरोना वायरस से बचने विराट-अनुष्का ने दिया संदेश, देखें वीडियो

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को एक संदेश दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दोनों ने मिलकर इस वीडियो में देशवासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस को लेकर अपनी बात रखी थी। अब इसके बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी ने भी इसे लेकर देशवासियों को सतर्क रहने और घर पर रहने का संदेश दिया है।

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) से 5 जान जा चुकी हैं। आज ही कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई जो इटली का रहने वाला था। भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 200 संक्रमित सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने की बात की जाए तो इसमें 20 लोग शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जनता कर्फ्यू का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। उन्होंने अपील की है कि रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के अलावा सभी नागरिक घर पर रहें।

विराट ने किया ट्वीट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर मैसेज जारी करते हुए लिखा कि सरकार के निर्देश का पूरी तरह से सम्मान और पालन करना समय की जरूरत है, घर पर रहें सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।

बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि सतर्क रहें, चौकस रहें और जागरूक बने रहें, एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमें अपने माननीय प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार अपनी सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT