द्रविड़ के कोच बनने को लेकर विराट को ज्यादा कुछ पता नहीं
द्रविड़ के कोच बनने को लेकर विराट को ज्यादा कुछ पता नहीं Social Media
खेल

द्रविड़ के कोच बनने को लेकर विराट को ज्यादा कुछ पता नहीं

Author : News Agency

दुबई। विराट कोहली ने इस विश्व कप के बाद टी-20 कप्तानी से हटने का फै़सला किया है और 59 वर्षीय रवि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल उम्र प्रतिबंधों के कारण समाप्त होने वाला है। टूर्नामेंट के बाद राहुल द्रविड़ शायद टीम के कोच बनने वाले हैं, लेकिन विराट को इस मामले पर ज्यादा कुछ पता नहीं है।

विराट ने कहा, ''हमारा अंतिम लक्ष्य विश्व कप जीतना है। मैं ईमानदारी से अभी तक इस बारे में नहीं जानता कि वास्तव में उस मोर्चे पर क्या हो रहा है। हमने किसी के साथ कोई विस्तृत चर्चा नहीं की है, लेकिन विश्व कप जीतना निश्चित रूप से किसी अन्य टीम की तरह हमारा लक्ष्य है। हम एक ऐसी संस्कृति बनाने में सक्षम हैं जो मुझे लगता है कि लंबे समय तक चलने वाली है। जब खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में प्रवेश करते हैं, तो सभी लोग खुद को ज्यादा निपुण बनाना चाहते हैं, वह सबसे ज्यादा फिट बनना चाहते हैं, और यह एक ऐसी संस्कृति है जिसे हमने अत्यंत जुनून और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाया है, जो हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भी ऐसा ही रहेगा।''

कप्तान ने कहा,लेकिन हाँ, एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतना निश्चित रूप से हम सभी के लिए एक शानदार क्षण होगा, शास्त्री के लिए कोच के रूप में और मेरे लिए कप्तान के रूप में, यह एक अद्भुत उपलब्धि होगी। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT