विराट कोहली की इस बात के कायल हैं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़
विराट कोहली की इस बात के कायल हैं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ Social Media
खेल

विराट कोहली की इस बात के कायल हैं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक विराट कोहली हर परिस्थिति में खेलने में परिपक्व हैं। यही उनकी खास बात है। विक्रम राठौड़ ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर प्रारूप में जरूरत के मुताबिक खेल खेलना जानते हैं। विक्रम राठौड़ एक खेल वेबसाइट से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि कोहली का समर्पण ही उनकी सबसे अच्छी बात है। वह कड़ी मेहनत करते हैं और वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी बनना चाहते हैं, मैंने उन्हें यह सब करते हुए देखा है, मुझे लगता है कि हर एक परिस्थिति में ढलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

हर प्रारूप में ढल जाते हैं कोहली

विक्रम राठौड़ ने आगे की बातचीत में कहा कि, विराट कोहली सिर्फ एक तरह से खेलने वाले खिलाड़ी नहीं है, वह अपने खेल को जरूरत के मुताबिक बदल लेते हैं और उन्हें सभी फॉर्मेट में अलग-अलग तरीके से बल्लेबाजी की है, यही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है।

उन्होंने आईपीएल का उदाहरण देते हुए कहा कि, 2016 में आईपीएल सीजन से देखा जा सकता है, तब मैंने उनका शानदार खेल देखा था, उस दौरान कोहली ने एक सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। 2 महीने आईपीएल खेलने के बाद टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी, वहां भी कोहली ने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने हवा में भी कोई शॉट नहीं खेला। बता दें कि साल 2016 आईपीएल में विराट कोहली ने शानदार 973 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।

बल्लेबाजी में बदलाव लाते रहना चाहिए

विक्रम राठौड़ ने आगे कहा कि, आपको बल्लेबाजी में बदलाव लाते रहना चाहिए, क्योंकि आप अलग-अलग प्रारूपों में खेलते हैं, हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा नहीं करते हैं। मेरे हिसाब से विराट कोहली अलग अंदाज का क्रिकेट खेलते हैं, वह अलग-अलग परिस्थितियों में खेल सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT