वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की सोशल मीडिया पर अनबन
वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की सोशल मीडिया पर अनबन Ankit Dubey - RE
खेल

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की सोशल मीडिया पर अनबन

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर भिड़ते नजर आ रहे हैं। दरसअल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पर कुछ साल पहले एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जवाब दे रहे हैं, वीरेंद्र सहवाग ने कुछ साल पहले शोएब अख्तर के लिए कहा था कि, वह अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की तारीफ करते रहते हैं, क्योंकि उन्हें इससे फायदा होता है और पैसा मिलता है। इस पर शोएब अख्तर ने अब जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग का मुंह बंद किया है। दोनों ही सोशल मीडिया पर आपस में लड़ते रहते हैं, इससे पहले वह मैदान-ए-जंग में आपस में भिड़ते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है।

वीरेंद्र सेहवाग ने दी थी 3 साल पहले प्रतिक्रिया

भारतीय ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 3 साल पहले एक वीडियो में कहा था कि शोएब अख्तर हमारे अच्छे दोस्त बन गए, क्योंकि उन्हें भारत से बिजनेस चाहिए और वह भारतीय टीम की तारीफ करते रहते हैं अगर आप शोएब अख्तर का कोई भी इंटरव्यू देखें, तो वह भारत की अच्छाई पर बातें करते हैं, जबकि अपने खेल के दिनों में ऐसा नहीं करते थे। यह वीडियो वायरल हुआ, तो शोएब अख्तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहा

शोएब अख्तर, वीरेंद्र सहवाग का जवाब देते हुए बोले कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह मेरे दोस्त सहवाग का है, आप जानते हैं कि वह बिना किसी गंभीरता के अपनी बात रख देते हैं, उन्होंने अपने वीडियो में कहा था, कि शोएब अख्तर पैसे के लिए यह सब करते हैं, लेकिन किसी की भी कमाई अल्लाह पर निर्भर होती है ना कि भारत पर और रही बात वीरेंद्र सहवाग को जवाब देने की की तो मैं उसे मजाककिया तौर पर यही कहना चाहूंगा कि, जितने उसके सिर पर बाल नहीं है, उतना मेरे पास माल है। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह सब कहा और यह भी कहा कि वीरेंद्र सहवाग इसे मजाक में ही लें।

उन्होंने अपने वीडियो में यह भी बताया कि, पाकिस्तान में जितने भी यूट्यूबर हैं आप उनके नाम बता दीजिए कि, क्या वह भारत की तारीफ नहीं करते, जब भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो सभी उनकी तारीफ करते हैं, शोएब ने कहा कि, मैं क्रिकेट पर अपनी प्रतिक्रिया देता हूं, इसे लेकर लकीर ना खींचे।

आप यूट्यूब लिंक पर जाकर शोएब के वीडियो में उनकी पूरी प्रतिक्रिया सुन सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT