पिच पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रहा था : गायकवाड़
पिच पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रहा था : गायकवाड़ Social Media
खेल

पिच पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रहा था : गायकवाड़

News Agency

पुणे। अपनी 99 रन की शानदार पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वह पिच पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रहे थे। गायकवाड़ ने कहा, ''ऐसी पारी खेल कर काफी बढ़िया महसूस हुआ। जब आपकी टीम जीतती है और आप अच्छी पारी खेलते हैं तो यह काफी बढ़िया होता है। पहले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं रहे थे। हालांकि मैं हर मैच को शून्य से शुरू करने में विश्वास रखता हूं। मुझे गति पसंद है। जब गेंद अच्छी गति से आपकी तरफ आती है तो मुझे अपनी शॉट्स लगाने में काफी सहजता महसूस होती है। मैं कोशिश कर रहा था कि पिच पर ज्यादा समय बिताया जाए। मैं डेवोन कॉन्वे को भी यही बोल रहा था। मैं इस पिच को अच्छे से जानता हूं। इसी लिए मैं उन्हें कह रहा था कि टिक कर खेलो रन अपने आप मिलेंगे।''

चेन्नई की जीत में हैदराबाद के चार विकेट लेने वाले मुकेश चौधरी ने कहा, ''हैदराबाद ने पांच ओवरों तक कोई विकेट नहीं गंवाया था। मैंने एक कैच भी छोड़ दिया था। अपने दूसरे ओवर में मैं कैसे भी विकेट निकालना चाहता था। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं कि पावरप्ले में एक-दो विकेट निकालूं। इस मैच में ब्रावो नहीं थे तो मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी थी। उन्होंने मुझे कहा था कि मैं इस मैच का हिस्सा नहीं बनूंगा और तुम्हें जिम्मेदारी लेनी होगी।''

अहम मौको पर विकेट गंवाएं : विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली 13 रन की हार के बाद कहा कि टीम ने अहम् मौकों पर विकेट गंवाएं जो उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT