आमिर सोहेल के आरोप पर वसीम अकरम ने दिया  उन्हें करारा जवाब
आमिर सोहेल के आरोप पर वसीम अकरम ने दिया उन्हें करारा जवाब Neha Shrivastava- RE
खेल

आमिर सोहेल के आरोप पर वसीम अकरम ने दिया उन्हें करारा जवाब

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इस समय खेल जगत थमा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत के दौरान खेल जगत के नए और पुराने किस्से सामने आते रहते हैं, कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहेल (Aamir Sohail) ने वसीम अकरम (Wasim Akram) पर आरोप लगाया था। जिसे लेकर वसीम अकरम चर्चा में थे, आमिर सोहेल का आरोप था कि 1992 के बाद पाकिस्तान को वसीम अकरम ने कोई भी विश्व कप जीतने नहीं दिया। आमिर सोहेल का पूरा संकेत दिया था कि वसीम अकरम को मैच फिक्सिंग के मामले में वह लिप्त मानते हैं। इसका जवाब देते हुए वसीम अकरम ने उन्हें आज करारा जवाब दिया है।

वसीम अकरम ने दिया आमिर सोहेल को जवाब

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर एक वेब कार्यक्रम के दौरान कहा कि,

जब भी मैं ऐसी नकारात्मक बातों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बुरा लगता है कि मुझे 17 साल हो चुके हैं क्रिकेट से सन्यास लिए, लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वसीम अकरम, पूर्व कप्तान, पाकिस्तान

वसीम अकरम ने आगे कहा कि अन्य लोगों की तरह मैं भी नकारात्मक बातें कर सकता हूं, लेकिन वह खुद को ऐसा करने से रोकते हैं।

आमिर सोहेल ने वसीम अकरम को लेकर कहा था कुछ ऐसा

आमिर सोहेल द्वारा वसीम अकरम को लेकर यह कहा गया था कि 1992 के वर्ल्ड कप को एक और रख दें और 1996 के विश्वकप की बात करें, 1995 में रमीज राजा कप्तान थे, उससे पहले सलीम मलिक कप्तान थे, दोनों काफी कामयाब रहे थे, वह कुछ समय कप्तान रहते तो वसीम अकरम टीम के कप्तान नहीं बन सकते थे। साथ ही आमिर सोहेल ने यह भी आरोप लगाया था कि वसीम अकरम की कप्तानी के चक्कर में पाकिस्तान विश्वकप जीतने का इतिहास नहीं दोहरा पाया।

इस तरह की टिप्पणी के बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) द्वारा साफ कर दिया गया है कि उनके ऊपर लगाए गए इस तरह के आरोप गलत हैं और लोग उनके नाम का इस्तेमाल आज 17 साल बाद भी चर्चा में रहने के लिए कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT