हम खुद को भरोसा दिलाते रहे कि हम जीत सकते हैं : संजू सैमसन
हम खुद को भरोसा दिलाते रहे कि हम जीत सकते हैं : संजू सैमसन Social Media
खेल

हम खुद को भरोसा दिलाते रहे कि हम जीत सकते हैं : संजू सैमसन

Author : News Agency

दुबई। एक बार के आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां मंगलवार को आईपीएल 14 के 32वें मैच में आखिरी ओवर में बाजी मार कर पंजाब किंग्स को दो रन से हराने के बाद कहा कि मैच बहुत रोमांचक रहा। अच्छी बात है कि हम खुद को भरोसा दिलाते रहे कि हम जीत सकते हैं।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, '' मैंने विश्वास करते हुए मुस्तफिजुर रहमान और कार्तिक त्यागी के ओवरों को अंत तक रोके रखा। क्रिकेट एक मजेदार खेल है। हम बस लड़ते रहे और विश्वास करते रहे। मैं हमेशा अपने गेंदबाजों पर विश्वास करता हूं, लड़ते रहना चाहता हूं और इसलिए मैंने उन दो ओवरों को अंत तक रखा। सच कहूं तो इस विकेट पर इतना स्कोर बना कर हम संतुष्ट थे, क्योंकि हमारे पास अच्छी गेंदबाजी थी। बेशक अगर हम शुरुआत में छोड़े गए कैचों को पकड़ लेते तो पहले ही मैच जीत सकते थे। खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है।"

टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभा कर बहुत अच्छा लगा : र्कातिक त्यागी

पंजाब किंग्स के खिलाफ 20वें और आखिरी ओवर में अपनी चमत्कारी गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स को हारता हुआ मैच जितवाने वाले युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कहा कि बेशक जब आप अपने खास प्रदर्शन से टीम को हारता हुआ मैच जितवाते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। त्यागी ने मैच के बाद कहा, '' मैं आईपीएल के भारत में खेले गए पहले चरण के दौरान चोटिल हो गया था और जब तक मैं फिट हुआ, तब तक टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। मैं वर्षों से लोगों से बात कर रहा हूं और वे मुझसे कहते रहते हैं कि इस प्रारूप में चीजें बदलती रहती हैं, इसलिए मुझे खुद पर भरोसा करते रहने की जरूरत है। मैंने हमेशा सभी से सुना है और इस प्रारूप में ऐसे मैच भी देखे हैं, जहां अजीब चीजें हुई हैं। आज मुझे एक खास उपलब्धि में बड़ी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मैं पहले थोड़ी बहुत छोटी गेंदें कर रहा था, लेकिन बाद में काफी फीडबैक मिलने के बाद इस पर होशियारी से काम किया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT