हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है : विलियम्सन
हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है : विलियम्सन Social Media
खेल

हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है : विलियम्सन

News Agency, राज एक्सप्रेस

पुणे। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल मुकाबले में 61 रन से हार के बाद कहा कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। हमारे गेंदबाजों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं। विलियम्सन ने कहा, ''हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी। उन्हें शुरुआत में स्विंग और मदद मिल रही थी। लेकिन आगे चलकर रास्ता कठिन होता गया। पिच अच्छी थी, इसलिए उन्हें रोकना और मुश्किल था। अगर आपको विकेट मिलता है और वह गेंद नो बॉल हो जाता है, तो यह और भी निराशाजनक होता है। हालांकि इस पर आपका नियंत्रण भी नहीं हो सकता।''

कप्तान ने तेज गेंदबाज उमरान मालिक की तारीफ करते हुए कहा, ''उमरान मलिक एक बेहतरीन युवा प्रतिभा है, जिनके पास काफ़ी तेजी है। वह लगातार अच्छे और अच्छे होते जाएंगे। अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ समय है और हम एक युवा टीम होते हुए अपने में काफ़ी सुधार करना चाहेंगे। खासकर हमें बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत होगी।''

विलियम्सन पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना :

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा, '' 29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने 2022 आईपीएल लीग मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद पर जुर्माना लगाया गया है, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित सीजन का टीम का पहला उल्लंघन है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT