Nepal में ऐसे हुआ West Indies क्रिकेटर्स का स्वागत
Nepal में ऐसे हुआ West Indies क्रिकेटर्स का स्वागत Raj Express
खेल

Nepal में ऐसे हुआ West Indies क्रिकेटर्स का स्वागत, टेंपो में लोड करवाया सामान

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • नेपाल में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का सामान मिनी ट्रक में लोड कराया।

  • वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने नेपाल भेजी है अपनी A टीम।

Nepal Welcome West Indies Cricket Team: West Indies क्रिकेट टीम Nepal के साथ 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए पहुंची है। 27 अप्रैल से इस श्रृंखला का आगाज होना है। सीरीज शुरू होने के पहले, नेपाल में वेस्टइंडीज के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नेपाल क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन में की जा रही व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, एयरपोर्ट पर पहुंची West Indies टीम के खिलाड़ियों का सामान होटल तक ले जाने, Nepal ने एक मिनी ट्रक (टेंपो) का इंतजाम किया था। इस मिनी ट्रक में खिलाड़ी खुद अपना सामान भरते दिखाई दे रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों का सामान लोड करवाने के लिए कोई स्टाफ की व्यवस्था भी नेपाल क्रिकेट द्वारा नहीं कराई गई।

इस घटना के बाद, जहां एक तरफ नेपाल क्रिकेट बोर्ड हसी का पात्र बन गया। वहीं दूसरी ओर नेपाल क्रिकेट बोर्ड के कम फंड की बात की जा रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का कोई खास स्वागत भी नहीं किया गया। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने आए खिलाड़ियों का मेजबान देश बहुत उत्साह से स्वागत करते हैं।

वेस्टइंडीज ने भेजी A टीम

West Indies क्रिकेट बोर्ड ने 5 टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी ऐ टीम को Nepal भेजा है। इस टीम में वेस्टइंडीज का कोई भी सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं है। नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 27 अप्रैल से 4 मई के बीच 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। इससे पहले नेपाल की टीम ने नीदरलैंड की टीम की भी अपने देश में मेजबानी की थी। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT