दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज
दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज जून से अगस्त 2021 तक लगातार दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को यह घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज से वेस्टइंडीज के अंतर्राष्ट्रीय गर्मियों की शुरुआत होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक जून को सेंट लूसिया पहुंचेगी जहां वह दो टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 10 जून से 14 जून तक खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच 18 जून से 22 जून तक खेला जायेगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रेनाडा में 26 जून से तीन जुलाई तक पांच टी-20 खेलेगी। वर्ष 2010 के बाद यह पहला मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज में द्विपक्षीय क्रिकेट खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया का सफेद बॉल का दौरा सेंट लूसिया में पांच टी-20 से होगा जो नौ जुलाई से 16 जुलाई तक खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे बारबाडोस में 20 से 24 जुलाई तक खेले जायेंगे। इस बीच पाकिस्तान की टीम 21 जुलाई को बारबडोस पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंचेगी जो 27 जुलाई से 3 अगस्त तक खेले जाएंगे। सीरीज के पहले दो मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे जबकि शेष तीन मैच 31 जुलाई से तीन अगस्त तक गयाना में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें जमैका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। पहला टेस्ट मैच 12 अगस्त से 16 अगस्त तक खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच 20 अगस्त से 24 अगस्त तक खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज केरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने से चार दिन पहले समाप्त होगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT