Duleep Trophy : विदवथ कवरप्पा के कहर से हिला पश्चिम,राेमांच बरकरार
Duleep Trophy : विदवथ कवरप्पा के कहर से हिला पश्चिम,राेमांच बरकरार Social Media
खेल

Duleep Trophy : विदवथ कवरप्पा के कहर से हिला पश्चिम, राेमांच बरकरार

News Agency

हाइलाइट्स :

  • दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र मध्य।

  • विदवथ कवरप्पा ने पलटा मैच का पासा।

  • पृथ्वी शॉ ने पश्चिम क्षेत्र के लिए किया संघर्ष।

बेंगलुरू। विदवथ कवरप्पा (44 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र की पहली पारी में सात विकेट महज 129 रन पर चटका कर मैच में जबरदस्त वापसी की। दक्षिण क्षेत्र की पहली पारी को 213 रन पर समेटने के बाद पश्चिम क्षेत्र एक समय दो विकेट पर 97 रन जोड़ कर अच्छी शुरूआत कर चुका था मगर कवरप्पा ने चेतेश्वर पुजारा (नौ),सूर्यकुमार यादव (8),हर्विक देसाई (28) और सरफराज खान को शून्य पर चलता कर मैच का पासा पलट दिया। कवरप्पा की गेंदबाजी के कहर से पश्चिम का मध्यक्रम चरमरा गया।

पारी के 31वें ओवर में कवरप्पा का पहला शिकार देसाई बने जो विकेट के पीछे लपके गये। अभी पश्चिम इस दंश से उबरा भी नहीं था कि अगले ही ओवर में क्रीज पर चट्टान की तरह जमे पृथ्वी शॉ विजय कुमार व्यस्क का शिकार बन गये। शॉ ने 101 गेंद खेल कर पारी में नौ चौके जड़े। शाॅ और देसाई का विकेट उखड़ते ही दक्षिण का आक्रमण और धारदार हो गया। व्यस्क ने दो विकेट चटकाये जबकि कप्तान प्रियांक पंचाल (11) का विकेट वासुकी कौशिक के खाते में गया।

इससे पहले दक्षिण क्षेत्र ने अपनी पहली पारी में कल के स्कोर सात विकेट पर 182 रन से आगे खेलना शुरू किया और बिना क्षति के 72वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। विजय कुमार व्यस्क (13) के तौर पर दक्षिण ने आज सुबह पहला विकेट खोया जिसके बाद कवरप्पा (8) ने कुछ देर वशिंगटन सुंदर (22) नाबाद के साथ संघर्ष किया मगर उनके आउट होते ही दक्षिण की पहली पारी 213 रन पर सिमट गयी। शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाये जबकि अरज़ान नागवासवल्ला,चिंतन गाजा,धमेन्द्रसिंह जडेजा ने दो दो विकेट अपनी झोली में डाले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT