बीसीसीआई कमेंट्री चैनल से हटने के बाद क्या बोले संजय मांजरेकर
बीसीसीआई कमेंट्री चैनल से हटने के बाद क्या बोले संजय मांजरेकर Social Media
खेल

बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से हटने के बाद क्या बोले संजय मांजरेकर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था। मांजरेकर पिछले कई वर्षों से बीसीसीआई के कमेट्री पैनल के अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई बार कमेंट्री को लेकर बेहतरीन भूमिका निभाई और कई दफे अपनी कॉमेंट्री के चलते विवादों में भी रहे, संजय मांजरेकर ने इस खबर के आने के बाद पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है।

संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंनें ट्वीट करते हुए लिखा कि "मैंने हमेशा कमेंट्री को महान विशेषाधिकार माना है, लेकिन कभी भी इस पर हक नहीं जताया है, यह मेरे नियोक्ताओं पर निर्भर है कि वह मुझे चुने या नहीं चुने, मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं, शायद बीसीसीआई मेरे काम से खुश नहीं था, मैं इसे पेशेवर तरीके से स्वीकार करता हूं।

मांजरेकर ने स्वीकार किया था कि पूर्व में गलत टिप्पणी की

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) द्वारा स्वीकार किया गया था कि उन्होंने जडेजा पर गैरजरूरी टिप्पणी की थी। साथ ही उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट के दौरान साथी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ हुए विवाद पर पर भी कई बार माफी मांगी।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस फैसले के बाद संजय मांजरेकर को शायद आईपीएल में भी कमेंट्री करते नहीं देखा जाएगा। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 29 मार्च 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT