जब जावेद मियांदाद ने किया रवि शास्त्री को स्लेज, मिला करारा जवाब
जब जावेद मियांदाद ने किया रवि शास्त्री को स्लेज, मिला करारा जवाब Social Media
खेल

जब जावेद मियांदाद ने किया रवि शास्त्री को स्लेज, मिला करारा जवाब

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें बेनसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने थी। रोमांच अपने चरम पर था। और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे।

ऐसे में पाकिस्तान टीम के अक्खड़ और तुनकमिजाज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम के मैदान पर मौजूद बल्लेबाज रवि शास्त्री का ध्यान भंग करने के लिए कहा, ‘तू बार-बार उधर क्या देख रहा है, गाड़ी को क्यों देख रहा है वो नहीं मिलने वाली तेरे को।’

दरअसल यह खूबसूरत ऑडी100 कार इस चैंपियनशिप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को मिलने वाली थी। जिस पर रवि शास्त्री की नजर थी।

शास्त्री ने इस टूर्नामेंट में कुल 182 रन बनाए थे और 8 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में नाबाद 63 रन बनाए और 1 विकेट लेकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी।

रवि शास्त्री ने उस मैच से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, जब भारतीय टीम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी तभी मियांदाद ने उन्हें स्लेज करते हुए कहा था कि, ‘तू बार-बार उधर क्या देख रहा है, गाड़ी को क्यों देख रहा है वो नहीं मिलने वाली तेरे को।’ इस पर रवि शास्त्री ने मियांदाद को जवाब देते हुए कहा था कि, ‘जावेद, वो मेरी तरफ ही आ रही है।’

रवि शास्त्री ने 150 वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 29.05 के औसत के साथ 3108 रन बनाये है। साथ ही रवि शास्त्री ने 36.05 की औसत की मदद से 129 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT