कौन है वसीम अकरम की नजरों में बेहतर सचिन या विराट, कहीं बड़ी बात
कौन है वसीम अकरम की नजरों में बेहतर सचिन या विराट, कहीं बड़ी बात Ankit Dubey - RE
खेल

कौन है वसीम अकरम की नजरों में बेहतर सचिन या विराट, कही बड़ी बात

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) द्वारा विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की गई है। वसीम अकरम आकाश चोपड़ा के साथ उनके कार्यक्रम में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तुलना कर बताया कि कौन आगे है और कौन पीछे, उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि रिकार्डों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने में विराट कोहली को अभी वक्त लगेगा। वसीम अकरम का मानना है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली अपने आप में महान बल्लेबाज हैं। सचिन जहां पिछले दौर के महान थे, वहीं मौजूदा समय में विराट कोहली महान है।

वसीम अकरम ने दिया यह कही यह बात

इस कार्यक्रम के दौरान वसीम अकरम ने कहा कि मैं जो भी कहता हूं सीधी बात करता हूं, जो मुझे सही लगती है, मैं दोनों की तुलना नहीं कर सकता, लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली काफी आगे जाएंगे और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे, लेकिन क्या वह सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं? मुझे इस बात में शक है, सचिन के नाम काफी सारे रिकॉर्ड हैं, कोहली वहां तक पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी वक्त लगेगा।

वसीम अकरम का मानना है कि विराट कोहली इस जमाने के महान बल्लेबाज हैं, लेकिन सचिन की तुलना में अलग किस्म के बल्लेबाज हैं।

कोहली और सचिन में यह है फर्क

वसीम अकरम ने आगे की बातचीत में कहा कि कोहली एक बल्लेबाज और इंसान के तौर पर बेहद आक्रामक हैं। सचिन तेंदुलकर शांत स्वभाव के थे, लेकिन फिर भी वह मैदान पर आक्रमक थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज अलग थी, एक गेंदबाज के तौर पर आप बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देते हैं।

वसीम अकरम ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर मैं कोहली को गेंदबाजी के दौरान परेशान करूंगा तो वह अपना आपा खो बैठेंगे और जब इंसान गुस्सा होता है तो वह गेंदबाज को मारने की कोशिश करता है, तभी गेंदबाज के पास बल्लेबाज का विकेट लेने का बड़ा अवसर होता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT