चेस चैंपियन स्पिनर ने फांसा कप्तान को! -सांकेतिक चित्र
चेस चैंपियन स्पिनर ने फांसा कप्तान को! -सांकेतिक चित्र Social Media
खेल

चहल से क्यों बोले ट्विटराती, भाभी आने के बाद भी नहीं बदले आप?

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • सोशल मीडिया में क्रिकेटर्स की मौज

  • लॉकडाउन में Social Media का सहारा

  • किसी ने सराहा तो किसी से मिली नसीहत

  • चेस चैंपियन स्पिनर ने ऐसे फांसा कप्तान को!

राज एक्सप्रेस। मामला है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी-RCB) की एक तस्वीर का जिसे बतौर प्रमोशन टीम प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। लेकिन सोशल मीडिया वर्ल्ड में कमेंट्स के फन में भी माहिर भारतीय टीम के स्पिनर ने ऐसा गच्चा दिया कि तस्वीर और कमेंट ट्विटर पर ट्रोल हो गए।

भारतीय युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल की चुहलबाजी सोशल मीडिया में किसी से नहीं छिपी, कभी ट्रोल करते हैं कभी हो जाते हैं। इस बार लेकिन उन्होंने सेलिब्रिटी कप्तान को अपनी करिश्माई ट्विटर की गुगली में ऐसा फांसा कि ट्विटराती आह-वाह कर उठे।

एक ही टीम -

दरअसल आरसीबी ने टीम के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें एक शेर भी नजर आ रहा था। चहल ने अपनी ही टीम के इस कप्तान पर जो कमेंट किया वो देखते ही देखते चर्चा का केंद्र बन गया। विराट और चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-आईपीएल) में टीम RCB के लिए खेलते हैं। देखिये क्या लिखा था तस्वीर में – साभार ट्विटर

तस्वीर के साथ पूछा गया था कि “दोनों के बीच का फर्क क्या है, क्यों कि हम फर्क करने में सक्षम नहीं।” इस पर शतरंज के खेल में भी माहिर चहल ने जो फन्नी कमेंट किया वो जमकर देखा-पूछा गया।

चहल ने जबाव में रोलिंग ऑन द फ्लोर लॉफिंग समेत ढेर सारे इमोजी के साथ लिखा है कि 'अंतर हम्म पहली तस्वीर कपड़ों के साथ है और दूसरी तस्वीर बिना कपड़ों के।'

मिले ढेरों जवाब –

युजवेंद्र के कमेंट के बाद ट्विटर यूजर्स ने भी कमेंट पास किये। आप भी देखिये

ट्विटर यूजर्स ने रखी राय।

चहल के इस जबाव पर सक्रिय यूजर्स ने भी मामले में जमकर रायशुमारी की। किसी ने चहल को अपनी कॉमेडी अपने पास रखने कहा तो किसी ने कहा भाभी के आने के बाद भी नहीं बदले आप।

अगला प्लान -

भारत में कोविड-19 की वजह से ऐहतियातन लागू लॉकडाउन के कारण आयोजकों का इसे यूएई में आयोजित करने का प्लान है। अब तक जारी सूचनाओँ के मुताबिक आईपीएल का अगला एडिशन 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 10 नवंबर को होगा।

कुछ यूजर्स का कहना है कप्तान कोहली के दिन वैसे ही भारी चल रहे हैं ऐसे में अपने कप्तान से पंगा लेना चहल को भारी भी पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT