Jofra Archer Tweets
Jofra Archer Tweets Social Media
खेल

लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड गेंदबाज आर्चर के ट्वीट क्यों हो रहे वायरल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल घोषणा की गई कि पूरे देश को 21 दिन के लॉक डाउन में रखा जाएगा। इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के कुछ साल पुराने ट्वीट जमकर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कुछ साल पहले जो लिखा था वह आज सच होता था सामने आ रहा है। साल 2019 में हुए विश्वकप के दौरान भी उनके ट्वीट्स सटीक साबित हुए थे। लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान भी उनके पुराने ट्वीट सही साबित हो रहे हैं। आर्चर ने दो साल पहले ट्वीट में लिखा था, 3 सप्ताह काफी नहीं हैं।

जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट्स

जोफ्रा आर्चर ने 23 अक्टूबर 2017 को ट्वीट में लिखा था 3 सप्ताह घर पर रहना काफी नहीं है 3 सप्ताह यानी कि 21 दिन और लॉकडाउन के दौरान पूरे देश को 21 दिन के लिए घर में रहना होगा।

अगर कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाया जा सका तो इस 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाया भी जा सकता है, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दूसरे ट्वीट में लिखा था, एक समय ऐसा आएगा जब किसी के पास भागकर कहीं जाने के लिए जगह नहीं होगी। कोरोना वायरस के चलते इस तरह के ही हालात देखने को मिल रहे हैं।

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लॉकडाउन होने के बाद लोग इन दोनों ट्विट्स पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं, और जोफ्रा आर्चर को भगवान कह रहे हैं।

कुछ इस तरह मिल रही प्रतिक्रिया देखें

बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 11 लोगों की जान जा चुकी है। इसके चलते 21 दिन का लॉकडाउन पूरे देश में किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT