IND vs BAN: क्या प्रदूषण के चलते पूरा हो सकेगा दिल्ली T20 मुकाबला
IND vs BAN: क्या प्रदूषण के चलते पूरा हो सकेगा दिल्ली T20 मुकाबला  Social Media
खेल

IND vs BAN: क्या प्रदूषण के चलते पूरा हो सकेगा दिल्ली T20 मुकाबला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। जिस तरह राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बन रही है, वहां हर इंसान का रहना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच दिल्ली में होने वाले भारत और बांग्लादेश के T20 मुकाबले के लिए बांग्लादेशी टीम ने वहां प्रैक्टिस सेशन के दौरान मास्क पहनकर प्रैक्टिस की। दिल्ली में 3 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मुकाबला रखा गया है। वहां पर प्रैक्टिस करना खिलाड़ियों के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है क्योंकि वहां की वायु सभी को परेशान कर रही है।

वहां की वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब होती जा रही है। कई इलाकों की बात करें तो वहां लोगों का रहना तक मुश्किल हो रहा है और सांस लेने में तकलीफ होने की समस्याएं भी सामने आ रही हैं।

जिसके चलते दिल्ली में होने वाले मैच को किसी और जगह पर रखने की कवायद भी चालू हो गई है।

जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ियों के ऊपर है कि वह मास्क पहनकर प्रैक्टिस करें या नहीं। ये उनकी खुद की इच्छा है कि वह किस तरह प्रैक्टिस करना चाहते हैं। आज सुबह बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मास्क पहनकर ही प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने क्या कहा

बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि मैच अपने समय अनुसार ही होगा हमने दिल्ली के आलाकमान से बात कर ली है और मैच में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हम दिल्ली में होने वाले मैच के लिए अचानक बदलाव नहीं कर सकते।

अब बहुत देर हो चुकी है कि मैच किसी और जगह करने का निर्णय लिया जाए।

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दी थी प्रदूषण को लेकर अपनी राय

आपको बता दें कि पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी प्रदूषण को लेकर अपनी राय रखी थी, उन्होंने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या काफी समय से चली आ रही है और यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है जिस पर काम होना बहुत जरूरी है, क्रिकेट मैच से ज्यादा जरूरी है कि हम प्रदूषण के लिए चिंतित हो, प्रदूषण देश के हर व्यक्ति के लिए खराब है।

अब देखना यह है कि ऐसी स्थिति बनने के बाद दिल्ली में होने वाला यह T20 मैच सही ढंग से समाप्त हो पाता है या नहीं, क्योंकि दिल्ली की आबोहवा इस समय बहुत खतरनाक चल रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT