क्या गांगुली के समर्थन के बाद बदलेगा पंत का खेल
क्या गांगुली के समर्थन के बाद बदलेगा पंत का खेल Ankit Dubey -RE
खेल

क्या गांगुली के समर्थन के बाद बदलेगा पंत का खेल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद सारे देश में उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनका समर्थन किया है। सौरव गांगुली के माने तो पंत शानदार खिलाड़ी हैं और उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी पड़ी है। बस जरूरत है, तो सिर्फ उन्हें वक्त देने की, वक्त के साथ उनके प्रदर्शन में बदलाव आते जाएंगे और वह अपने आप को एक परिपक्व खिलाड़ी के रूप में दर्शकों के सामने ला पाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत से एक बड़ी भूल हो गई थी, जिसको लेकर पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही थी। पिछले कुछ समय से भी ऋषभ पंत का बल्लेबाजी फॉर्म खराब चल रहा है, जिसको लेकर वह आलोचनाओं का शिकार होते रहे हैं।

इन सब कठिनाइयों के बाद भी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने उनका समर्थन किया है। पंत के बारे में पूछे गए प्रश्न पर सौरव गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी है, उनको केवल समय देने की जरूरत है, सब कुछ खुद ब खुद ठीक हो जाएगा। दरअसल सौरव गांगुली से पत्रकारों ने विकेटकीपिंग में हो रही चूक को लेकर महेंद्र सिंह की कमी महसूस होने को लेकर सवाल किया था। जिसके जवाब में गांगुली ने पंत का समर्थन किया और उन्हें थोड़ा ओर समय देने की बात की।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा डीआरएस लेने में भी गलती हुई थी, जिसको लेकर वह आलोचनाओं के शिकार हुए अब देखना यह है कि सौरव गांगुली के इस समर्थन के बाद वे इस समर्थन से प्रोत्साहित होकर अपने खेल में नए बदलाव लाते हैं या उनकी विफलता यूं ही जारी रहती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT