वेस्टइंडीज दौरे के लिए विलियमसन, बोल्ट और साउदी की न्यूजीलैंड टीम में वापसी
वेस्टइंडीज दौरे के लिए विलियमसन, बोल्ट और साउदी की न्यूजीलैंड टीम में वापसी Social Media
खेल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए विलियमसन, बोल्ट और साउदी की न्यूजीलैंड टीम में वापसी

Author : News Agency

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सफेद गेंद प्रारूप के दौरे के लिए अपनी ताकतवर टीम चुनी हैं, जहां पर कप्तान केन विलियमसन समेत छह वरिष्ठ खिलाड़ियों को चुना गया है, जिन्हें यूरोप के दौरे के लिए आराम दिया गया था। विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद जून के अंत में स्वदेश लौट आए थे और टॉम लेथम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। मैट हेनरी भी आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम से अलग हो गए थे और केंट के लिए काउंटी क्रिकेट से जुड़े।

अब ये सभी वेस्टइंडीज के दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में वापसी कर रहे हैं, जहां टीम को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत जमैका में 10 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज से होगी, इसके बाद बारबाडोस में तीन वनडे खेले जाएंगे। इस सीरीज के साथ न्यूजीलैंड की अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की असल तैयारी शुरू हो जाएगी, क्योंकि कुछ समय आराम करने के बाद अब वरिष्ठ खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

विलियमसन के केस में आराम और चोट दोनों ही वजह रही हैं। विलियमसन का पिछला टी20 पिछले साल टी20 विश्व कप का फाइनल था, जहां न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच मार्च 2020 को खेला था, जो कोविड महामारी के कारण बंद हुए खेलों से पहले आखिरी क्रिकेट मैच था। इन छह खिलाड़ियों के चुने जाने का मतलब था कि हेनरी निकल्स, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, जेकब डफी, माइकल रिपल, बेन सीयर्स और ब्लेयर टिकनर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जो आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में टीम का हिस्सा रहे थे।

ऐडम मिल्न यूरोप दौरे पर चोट के कारण बाहर हो गए थे। वह इससे अभी तक उबर नहीं पाए हैं इसी वजह से उनका वेस्टइंडीज दौरे के लिये चयन नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड अभी स्कॉटलैंड में है, जहां इस टीम को 27 और 29 जुलाई को दो टी20 और 31 जुलाई को एक वनडे मैच खेलना है। इसके बाद टीम नीदरलैंड्स जाएगी, जहां उन्हें चार और पांच अगस्त को दो टी20 मुकाबले खेलने हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT