विंबलडन की टिकट बिक्री में देखी गई 25000 की कमी
विंबलडन की टिकट बिक्री में देखी गई 25000 की कमी Social Media
खेल

विंबलडन की टिकट बिक्री में देखी गई 25000 की कमी

News Agency

लंदन। ग्रैंड स्लैम आयोजन विंबलडन (Wimbledon) में 14 दिनों की रिकॉर्ड उपस्थिति के बावजूद प्री-टूर्नामेंट टिकट बिक्री में पहली बार करीब 25,000 की कमी दर्ज की गई। ऑल इंग्लैंड क्लब (England Club) के 2022 आयोजन में 5,15,164 लोग प्रतियोगिता देखने आए। यह विंबलडन (Wimbledon) के 145 साल के इतिहास में सर्वाधिक हाजिरी है। इससे पहले 2009 में 5,11,043 और 2019 में 5,00,397 लोग आयोजन में उपस्थित रहे थे। इस साल के आयोजन में होने वाले मैचों के कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद थी। ऑल इंग्लैंड क्लब (England Club) के अनुमान के अनुसार करीब 5,40,000 लोग विम्बलडन 2022 (Wimbledon 2022) देखने आ सकते थे, लेकिन ग्राउंड पास उतने नहीं बिके जितने बिकने की उम्मीद की गयी थी।

इसके बाद ऑल इंग्लैंड क्लब (England Club) ने टिकटों की समीक्षा शुरू की है, ताकि टूर्नामेंट के शुरुआती पांच दिनों में लगभग 20,000 लोगों की कमी पर विचार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि विंबलडन (Wimbledon) के सबसे महंगे टिकटों की बिक्री सफलतापूर्वक की गई, और 23 लाख झरबेरों (स्ट्रॉबेरी) का भी सेवन किया गया, इसलिये क्लब को नहीं लगता कि टिकटों का मूल्य या लोगों की समाप्त होती रूचि लोगों की अनुपस्थिति का कारण है। साथ ही क्लब ने डिजिटल माध्यम पर बढ़ते हुए दर्शकों पर भी नजर बना रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT