यंग और लिटिल की गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने वनडे सीरीज मे की 1-1 से बराबरी
यंग और लिटिल की गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने वनडे सीरीज मे की 1-1 से बराबरी Social Media
खेल

यंग और लिटिल की गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने वनडे सीरीज में की 1-1से बराबरी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। तेज गेंदबाजों जोश लिटिल (39/4) और क्रेग यंग (18/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने हॉलैंड के खिलाफ यहां दूसरे वनडे मुकाबले में बड़ी जीत हासिल कर तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। इस जीत में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (63) और अनुभवी ओपनर पॉल स्टर्लिंग (52) का योगदान भी अहम रहा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कप्तान बालबर्नी स्टर्लिंग के आउट होने के बाद भी क्रीज पर जमे रहे और नाबाद 63 रन की पारी खेल कर टीम को बड़ी और जरूरी जीत दिलाई।

टीम की जीत की नींव तेज गेंदबाजों जोश लिटिल और क्रेग यंग ने रखी। दोनों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हॉलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दोनों ने मिल कर आठ विकेट लिए। जोश ने जहां 39 रन देकर चार विकेट चटके तो वहीं यंग ने मात्र 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। दोनों के इस प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने हॉलैंड को 49.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर 43 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बना कर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए जोश लिटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हॉलैंड के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 44 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद से ही विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बाद हॉलैंड ने महज 72 रनों के भीतर सात विकेट गंवा दिए। जोश ने जहां टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ी तो वहीं यंग ने मध्य और निचले क्रम को धराशाई कर दिया। इस जबरदस्त जीत के साथ आयरलैंड दस अंक हासिल करके वनडे सुपर लीग टेबल में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT